Showing posts with label knowledge. Show all posts
Showing posts with label knowledge. Show all posts

भारत में स्थित एक प्राचीन मंदिर- जो आपकी गरीबी KO दूर कर देगा ye MANDIR

 भारत में स्थित एक  प्राचीन मंदिर 

भारत में स्थित एक  प्राचीन मंदिर जो आपकी गरीबी KO दूर कर  सकता है जंहा जाने से से बरसती हे चांदी



1. जो आपकी गरीबी KO दूर कर देगा ye MANDIR 


लोगो का मानना हे की जिस भी वियक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर हे उसे इस मंदिर म जाना चाहिए याँह पर  आप को एक चांदी का सिक्का मंतर पढ़कर एक पिले कपडे में लपेट कर दिया जाता हे जी  आपने सही पड़ा दिया जाता हे ना की चढ़ाया जाता हे  

जसिके बाद लोगो की मनोकामना पूरी होने पर उसके घर में कभी भी पैसो की कमी नही होती हे 

जिन भक्तो की मनोकामना puri  हो जाती हे वो भक्त भगवान को खीर भी चढ़ाते हे जो की परसाद के रूप में बाँट वा दी जाती हे वह के ीरधलुओ को 



बताया जाता हे की इस मंदिर की स्थापना लगभग नौ वी सताब्दी में की गयी थी 




यह मंदिर उत्तराखंड के एक अल्मोड़ा  एरिया में स्थित हे 




इस मंदिर में कुबेर भगवान की परतिमा स्थित हे जो की रावण के भाई भी कहलाते हे  

याँह कुबेर भगवान का सक्ति रूप हे जो एक मुखी शिवलिंग पर विराजमान हे 


इस मंदिर में धनतेरस व दीवाली पैर याँह पर भक्तो की ज्यादा भीड़ लगी रहती ह अगर आपको इस मंदिर की असली भव्यता देखनी हो तो याँह par दीवाली धनतेरस par जरूर जाये इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता हे 


क्रेडिट बय अरविन्द जी                                            राइटर ईशु गुप्ता 

WHAT IS WAQF Bill :-2025: आखिर क्या है वक्फ बोर्ड कानून? जिसको लेकर मचा है इतना बवाल

वक़्फ़ बोर्ड

वक़्फ़ बोर्ड क्या है



वक़्फ़ उस जायदाद को कहते हैं जो इस्लाम को मानने वाले दान करते हैं यह चल अचल दोनों तरह की हो सकती हैं यह दौलत वक़्फ़ बोर्ड के तहत आती है और इसकी देखरेख हिसाब का पूरा काम वक़्फ़ बोर्ड करता है

वक़्फ़ बोर्ड का मतलब

अरबी भाषा के वक्फा शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है ठहरना वफ का मतलब है ट्रस्ट जायदाद को जन कल्याण के लिए समर्पित करना कौन दे सकता है डोनेशन या कौन दे सकता है जमीन कोई भी वयस्क मुस्लिम व्यक्ति अपने नाम की प्रॉपर्टी वक़्फ़ के नाम कर सकता है वक़्फ़ एक स्विच करवाई है जिसके लिए कोई जबरदस्ती नहीं की जाती इस्लाम धर्म के मानने वाले और इस्लाम धर्म में दान धर्म के लिए एक और टर्म प्रचलित है

जिसे कहा जाता है जकात

यह है हेसियतमंद मुसलमानो के लिए अनिवार्य है आप पूरी आम दनी जो साल भर में कमाते हैं और उसकी उसे पर आपकी जो बचत होती है उसका ढाई प्रतिशत हिस्सा किसी भी जरूरतमंद को दे देते हैं जिसे कहा जाता है जकात

वक़्फ़ बोर्ड कैसे काम करता है

  • वक़्फ़ के पास काफी संपत्ति है जिसका रखरखाव ठीक-ठाक से हो देखभाल ठीक से हो इसके लिए स्थानीय से लेकर बड़े स्तर पर कई सारी बॉडी है जिन्हें वक़्फ़ बोर्ड कहा जाता है
  • तकरीबन और राज्य में सिया और सुन्नी को वक़्फ़ बोर्ड है अलग-अलग इनका काम उन संपत्तियों के देखरेख देखभाल करना है और उनकी आय का सही इस्तेमाल करना है
  • संपत्ति से गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना मस्जिद या अन्य धार्मिक संस्थाओं को बनाना है
  • शिक्षा की व्यवस्था करना है अन्य धर्म के कार्यों के लिए पैसे देने संबंधी चीज वक़्फ़ में शामिल है केंद्र ने वक़्फ़ बोर्ड के साथ-साथ काउंसिल बनाया हुआ है
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स की तहत आने वाली सेंट्रल बॉक्स काउंसिल की वेबसाइट पर बताया गया है कि हमारे देश में फिलहाल कुल 32 वक़्फ़ बोर्ड काम कर रहे हैं
क्या है वक़्फ़ कानून
वर्ष 1954 में नेहरू सरकार के समय वक़्फ़ अधिनियम पारित किया गया जिसके बाद इसका सेंट्रलाइजेशन हुआ वर्क फॉर ट्रस्ट 1954 वक़्फ़ के संपत्ति के रखरखाव का काम करता है और इसके बाद से इसमें कई बार संशोधन होता रहा है
क्या है वक़्फ़ कानून
(error,error
---------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारे देश में वक्त मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया के अनुसार हमारे देश में करीब 855000 से अधिक संपत्ति ऐसी है जो वक़्फ़ बोर्ड की है सेना और रेलवे के बाद देश में संपत्ति के मामले में वक़्फ़ बोर्ड तीसरा सबसे बड़ा भूमि मालिक है

conclusion

तो कुल मिलाकर, वक़्फ़ बोर्ड एक ऐसा प्रबंधन निकाय है जो इस्लामिक समाज के कल्याण के लिए दान की गई संपत्तियों की देखरेख करता है। इसके तहत जायदाद का प्रबंधन, गरीबों की मदद, मस्जिदों और धार्मिक संस्थाओं का निर्माण, और शिक्षा जैसी कई अहम सेवाएं आती हैं। यह संपत्ति न केवल समाज के जरूरतमंदों की सहायता में सहायक होती है, बल्कि इसका उपयोग एक बेहतर समाज के निर्माण में भी होता है। सेना और रेलवे के बाद, देश में इतनी बड़ी संपत्ति का मालिकाना हक वक़्फ़ बोर्ड के पास होना इसके महत्व को दर्शाता है। ऐसे में, वक़्फ़ बोर्ड की यह भूमिका न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

FaqS

तो कुल मिलाकर, वक़्फ़ बोर्ड एक ऐसा प्रबंधन निकाय है जो इस्लामिक समाज के कल्याण के लिए दान की गई संपत्तियों की देखरेख करता है। इसके तहत जायदाद का प्रबंधन, गरीबों की मदद, मस्जिदों और धार्मिक संस्थाओं का निर्माण, और शिक्षा जैसी कई अहम सेवाएं आती हैं। यह संपत्ति न केवल समाज के जरूरतमंदों की सहायता में सहायक होती है, बल्कि इसका उपयोग एक बेहतर समाज के निर्माण में भी होता है। सेना और रेलवे के बाद, देश में इतनी बड़ी संपत्ति का मालिकाना हक वक़्फ़ बोर्ड के पास होना इसके महत्व को दर्शाता है। ऐसे में, वक़्फ़ बोर्ड की यह भूमिका न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Featured Post

गुड़ के फायदे: सेहत के लिए एक नेचुरल सुपरफूड

गुड़ के फायदे: सेहत के लिए एक नेचुरल सुपरफूड गुड़ के फायदे: सेहत के लिए एक नेचुरल सुपरफूड ...